इन बैंकों ने ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर?

KNEWS DESK- 2023 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में 8 बैंकों ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट लेडिंग रेट यानी एमसीएलआर और रेपो-लिंक्ड लेडिंग रेट यानी आरएलएलआर में बदलाव किया है। अब ये बैंकों कौन- कौन सी हैं और इन बदलावों का आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा चलिए आपको बताते हैं-

इन बैंकों ने किया बदलाव

दिसंबर के महीने में आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ इंडिया और बंधन बैंक ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। अगर बात केनरा बैंक की बात करें तो 12 दिसंबर, 2023 से बैंक ने अपने आरएलएलआर में बदलाव किया है।

केनरा बैंक लोन रेट्स

केनरा बैंक की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग कमें दी गई जानकारी के अनुसार बैंक ने 12 दिसंबर, 2023 से अलग- अलग टेन्योर में अपनी एमसीएलआर रेट्स में बदलाव किया है। ओवरनाइट रेट 8 फीसदी पर आ गए हैं. एक महीने के लोन के रेट 8.1 फीसदी, तीन महीने के लोन के रेट 8.2 फीसदी पर आ गए हैं। छह महीने के लोन रेट 8.55 फीसदी है। एक साल की दर 8.75 फीसदी और दो साल के लोन की दर 9.05 फीसदी पर आ गई है। बैंक ने तीन साल के लोन का रेट 9.15 फीसदी पर है। वहीं केनरा बैंक ने आरएलएलआर में भी बदलाव किया है जिसे 12 दिसंबर से 9.25 फीसदी पर कर दिया गया है।

बैंकों के लोन रेट्स के बारे में बताते हैं-

आईडीबीआई बैंक लोन रेट्स-

आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ओवरनाइट लोन रेट 8.3 फीसदी हैं.
एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.45 फीसदी है.
आईडीबीआई बैंक ने तीन महीने की एमसीएलआर दर 8.75 फीसदी दी है.
छह महीने की एमसीएलआर 8.95 फीसदी है.
एक साल का एमसीएलआर 9 फीसदी है.
दो साल का एमसीएलआर 9.55 फीसदी है.
तीन साल की एमसीएलआर 9.95 फीसदी है.
ये तमाम लोन रेट्स 12 दिसंबर 2023 से प्रभावी हैं.

बैंक ऑफ इंडिया लोन रेट्स

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नई एमसीएलआर दरें 11 दिसंबर, 2023 से 10 जनवरी, 2024 तक प्रभावी है। ओवरनाइट रेट 7.9 फीसदी है। एक महीने की एमसीएलआर 7.95 फीसदी है। तीन महीने की एमसीएलआर 8.35 फीसदी है। छह महीने की एमसीएलआर 8.6% है। एक साल का एमसीएलआर 8.8 फीसदी है। दो साल का एमसीएलआर 8.9 फीसदी है। तीन साल की एमसीएलआर 9.05 फीसदी है।

बैंक ऑफ इंडिया लोन रेट्स

पब्लिक सेक्टर का लेंडर, बैंक ऑफ इंडिया ने 1 दिसंबर, 2023 से अपने एमसीएलआर को रिवाइज किया है। रिवाइज्ड ओवरनाइट रेट्स 7.95 फीसदी थी। एक महीने की एमसीएलआर दर 8.25 फीसदी है। बैंक ऑफ इंडिया के कर्जदारों के लिए तीन महीने की एमसीएलआर 8.25 फीसदी है। तीन महीने की एमसीएलआर 8.4 फीसदी है। छह महीने का एमसीएलआर 8.6 फीसदी है। तीन साल का एमसीएलआर 9 फीसदी है।

पंजाब नेशनल बैंक लोन रेट

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 1 दिसंबर, 2023 से अपने एमसीएलआर में बदलाव किया है। रिवाइज्ड ओवरनाइट एमसीएलआर 8.2 फीसदी है। एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.25 फीसदी है। तीन महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.35 फीसदी है। छह महीने के कार्यकाल के लिए दर 8.55 फीसदी है। एक साल की अवधि के लिए पीएनबी की एमसीएलआर दर 8.65 फीसदी हैं। तीन साल की अवधि के लिए यह दर 9.95 फीसदी है।

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन रेट्स

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने 12 दिसंबर, 2023 से अपने एमसीएलआर को बदलाव है। ओवरनाइट एमसीएलआर 8 फीसदी है। एक महीने की एमसीएलआर 8.3 फीसदी है। तीन महीने की एमसीएलआर 8.4 फीसदी है। छह महीने की एमसीएलआर 8.55 फीसदी है। एक साल का एमसीएलआर 8.75 फीसदी है।

आईसीआईसीआई बैंक लोन रेट्स

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने 1 दिसंबर, 2023 से अपने एमसीएलआर को बदलाव किया है। ओवरनाइट दर 8.5 फीसदी है। एक महीने के लिए एमसीएलआर बेस्ड लोन रेट 8.5 फीसदी है। तीन महीने की दर 8.55 फीसदी है। छह महीने की दर 8.9 फीसदी है। एक साल की दर 9 फीसदी है।

बंधन बैंक लोन रेट

बंधन बैंक ने 1 दिसंबर, 2023 से अपनी एमसीएलआर आधारित लेंडिंग रेट्स में बदलाव किया है। रात भर और एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 7.07 फीसदी है। तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिए ब्याज दर 8.57 फीसदी है। एक, दो और तीन साल की एमसीएलआर दर 11.32 फीसदी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें-    रणबीर कपूर एनिमल के बाद अब बनेंगे राम, जानिए-कब से शुरू होगी ‘रामायण’ की शूटिंग

About Post Author