कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह ने किया पलटवार, कहा- ‘चुनाव सार्वजनिक मुद्दों पर लड़ा जाता है, ग्लैमर पर नहीं…’

KNEWS DESK- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार यानी आज हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा, जो उनके खिलाफ मंडी से कांग्रेस के टिकट की दौड़ में सबसे आगे हैं| वहीं अब इस मामले पर हिमाचल के मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव मुद्दों पर आधारित होते हैं, न कि ग्लैमर पर|

हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा- उन्होंने (कंगना रनौत) मेरे पूर्वजों के बारे में बात की है, मुझे उनसे प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है| वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे| उन्हें ‘राजा’ इसलिए नहीं कहा जाता क्योंकि वह एक राजवंश के राजा हैं, बल्कि इसलिए कहा जाता है, वह सबसे लंबे समय तक निर्वाचित मुख्यमंत्री थे| वह केंद्रीय मंत्री और मंडी से सांसद भी थे| इसलिए मेरा मानना है कि बेकार की बातें लोगों का दिल नहीं जीत पाएंगी| बता दें, वीरभद्र सिंह विक्रमादित्य के पिता थे|

आपको बता दें, गुरुवार को मंडी संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले मनाली विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा था कि यह (मंडी) आपके पूर्वजों की संपत्ति नहीं है कि आप मुझे धमकी दे सकें और वापस भेज सकें| बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी का ये बयान तब सामने आया, जब विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को ‘विवादों की रानी’ कहा था और उनसे ‘देवभूमि’ हिमाचल से बॉलीवुड में वापस शुद्ध होकर आने को कहा था|

About Post Author