AMOLED डिस्प्ले, 45W फास्ट चार्जिंग और 4D वाइब्रेशन टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च Infinix GT 10 Pro

knews desk:- nfinix ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन का  डिजाइन काफी अनोखा है और इसके डिजाइन को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है  कि यह एक गेमिंग फोन है। फोन को साइबरपंक गेम प्रेरित डिजाइन दिया गया है, जिसमें मिनी एलईडी लाइट्स दी गई हैं।जिसमें लाइट्स को कस्टमाइज भी किया जा सकता है। फोन की कीमत अलग-अलग मार्केट्स के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

फोन का डिजाइन और कीमत :-

Infinix ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है | infinix GT 10 Pro की कीमत  लगभग 20,680 रुपये (250 डॉलर) बताई गई है। जोकि अलग-अलग मार्केट्स के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। फोन को साइबर ब्लैक और मिराज सिल्वर कलर में पेश किया गया है।

infinix GT 10 Pro के फीचर्स :-

इस डिवाइस में 5000mAh बैटरी है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। कंपनी ने स्मार्टफोन को खास रियर डिजाइन दिया है। यह पॉपुलर वीडियोगेम साइबरपंक से प्रेरित है। इसमें LED लाइट इंडिकेटर है।फोन में 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस है जो  1920Hz की हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग को सपोर्ट करता है। यही नहीं इसमें लो ब्लू लाइट सॉल्यूशन और टीयूवी सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। फोन में 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन मीडिया टेक dimensity 8050 5G की प्रोसेसिंग के साथ आता है। इसमें 6nm चिप दी गई है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।

 

 

फोन का कैमरा और बैटरी :-

infinix GT 10 Pro में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें मेन लेंस 108MP का है। साथ में 2 मेगापिक्सल के दो लेंस मौजूद हैं। फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी है जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसमें वेपर चैम्बर लिक्विड कूलिंग है और 4D वाइब्रेशन टेक्नोलॉजी है। फोन Android 14 आधारित XOS 13 पर रन करता है,ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें स्टीरियो स्पीकर, हेडफोन जैक आदि का भी सपोर्ट है। फोन में 9जीबी तक रैम मिलती है। वर्चुअल रैम 16जीबी तक मिल जाती है। फोन में 256 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

About Post Author