राजस्थान चुनाव जीतने के बाद नॉन वेज स्टॉल बंद करने की दी धमकी, कौन हैं BJP विधायक स्वामी बाल मुकुंदाचार्य?

KNEWS DESK – राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आ चुके हैं| यहां बीजेपी ने कांग्रेस को मात देकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया| वहीं, हवा महल सीट पर भी बीजेपी ने कब्जा कर लिया| यहां से बीजेपी उम्मीदवार स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवारी को 974 वोटों से शिकस्त दी| स्वामी बालमुकुंद आचार्य सुर्खियों में आ गए हैं| दरअसल, उनका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है|

Rajasthan Assembly Election 2023: Who Is Swami Balmukund Acharya? BJPs  Candidate From Hawa Mahal | India News | Zee News

नॉन वेज स्टॉल हटाने की दी चेतावनी 

राजस्थान विधासभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है और अब सरकार बनाने की तैयारी चल रही है| ऐसे में चुनाव परिणाए आए हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं लेकिन चुने गए नये विधायक फुल एक्शन मोड में आ गए हैं| बीजेपी के एक विधायक ने अधिकारी को फोन कर चेतावनी दी है कि शाम तक सड़कों से सभी नॉनवेज फूड स्टॉल हट जाने चाहिए|

बालमुकुंद आचार्य ने सरकारी अधिकारी को किया फोन 

हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक सरकारी अधिकारी को फोन कर चेतावनी दी कि सड़कों पर कोई भी नॉनवेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए| शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए|’ उन्होंने अधिकारी को ऐसे सभी ठेलों को हटाने का भी आदेश दिया है जो नॉनवेज खाना बेचते हैं|

उन्होंने लोगों के बीच अधिकारी को फोन लगाया और पूछा, ‘रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या? हां या ना में बोलो| तो आप समर्थन कर रहे हो इसका, तुरंत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर हैं और बनाकर बचे रहे हैं वो नहीं दिखने चाहिए| मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है|’

600 वोटों से जीते हैं चुनाव

रविवार को आए चुनाव नतीजों में राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर बालमुकुंद आचार्य 600 वोटों से चुनाव जीते हैं| उन्होंने कांग्रेस के आरआर तिवारी को शिकस्त दी है|

ओवैसी ने आदेश को बताया गलत 

बालमुकुंद आचार्य का वीडियो वायरल होने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर पलटवार किया है| उन्होंने कहा कि ये गलत है| कोई इसे नहीं रोक नहीं सकता| अगर किसी को नॉनवेज फूड स्टॉल लगाना है तो कोई कैसे रोक सकता है|

About Post Author