पीएम मोदी के द्वारा फ्रांस के राष्ट्रपति को दी गई वीणा है बेहद शानदार, बनाने में लगा दो माह का समय

KNEWS DESK- जयपुर अपनी कला के कारण हमेशा चर्चा में रहता है और अब तो जयपुर की कला की तारीफें फ्रांस तक हो रही हैं| दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को रॉयल वीणा गिफ्ट के तौर पर दी है जो कि जयपुर के मोहित जांगिड़ और उनके परिवार द्वारा डिजाइन की गई है|

इस खास वीणा को बनाने में लगा दो महीने का समय 

चंदन की लकड़ी से बनी इस वीणा पर इतनी बारीक कला दिखाई गई है कि इसे बनाने में काफी समय लग गया| मोहित और उनका परिवार कई पीढ़ियों से रॉयल वीणा बनाते हैं| इसे बनाने का काम बहुत बारीकी से किया जाता है जिसके कारण काफी समय लगता है| पीएम मोदी ने जो वीणा राष्ट्रपति को दी है उस वीणा को तीन हिस्सों में बनाया गया है फिर तीनों को एकसाथ जोड़ा गया है|

वीणा में वीणा के अलावा कई वाद्य यंत्र दिखाए गए हैं| इसके अतिरिक्त मां सरस्वती, श्री गणेश और मोर एवं अन्य कलाकृतियां है| यह वीणा प्रसिद्ध कलाकार मियां तानसेन की जीवन यात्रा को दर्शाती है| इस वीणा के निचले हिस्से में जो कंपार्टमेंट बनाया गया है उसके अंदर प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन अपने गुरु स्वामी हरिदास के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं| वीणा में तानसेन और उनके प्रतिद्वंदी माने जाने वाले बैजू बावरा को भी दर्शाया गया है|  दोनों अपनी राग के लिए इतने माहिर थे कि जब भी गाते थे तो हिरण भी मंत्रमुग्ध होकर एक ही जगह घंटों खड़े रहते थे| इस पूरी जर्नी को एक ही वीणा में कवर करने का प्रयास किया गया है|

 

 

पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री अमेरिका की यात्रा पर गए थे तो राष्ट्रपति बाइडेन को भी उन्होंने जयपुर के कलाकार द्वारा बनाया गया चंदन का बक्सा उपहार में दिया था| उस बक्से पर जो नक्काशी की गई थी वह बेहद शानदार थी| उल्लेखनीय है कि चंदन की नक्काशी राजस्थान में प्रचलित एक पुरानी कला है| 

About Post Author