जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, आतंकियों ने रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर की हत्या

KNEWS DESK-  जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है| संदिग्ध आतंकी गोली मारने के बाद वहां से फरार हो गए| आतंकियों ने मस्जिद पर गोलीबारी भी की है| पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की कायरना हरकत बढ़ती ही जा रही है| पहले पूंछ में सेना के वाहन पर छिपकर हमला करने के बाद अब उन्होंने रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को अपना निशाना बना लिया है|

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि आतंकियों ने गांटमुला, शीरी बारामूला के रहने वाले मोहम्मद शफी के ऊपर हमला किया| रिटायर्ड एसएसपी के ऊपर गोलियां बरसाई गईं| उनके ऊपर ये हमला उस वक्त हुआ, जब वह मस्जिद में अजान दे रहे थे| गोली लगने की वजह से उनकी जान चली गई| जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है| लोगों से इस इलाके से दूर रहने को कहा गया है और मामले की जांच की जा रही है|

वहीं, पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं| बीते गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश के पुंछ जिले में सेना के जवानों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया| आतंकियों की इस कायराना हरकत में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और तीन जवान घायल हो गए| जानकारी के मुताबिक, आतंकी सैनिकों के हथियार भी वहां से उठा कर ले गये|

वहीं पुंछ में हुए आतंकी हमले को लेकर पूछताछ के लिए लाए गए तीन लोगों की मौत पर बवाल खड़ा हो गया है| सेना ने पूछताछ के लिए जिन तीन लोगों को बुलाया था, उनकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई| सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए, जिनमें संदिग्धों को प्रताड़ित करते हुए दिखाया गया| वीडियो सामने आने के बाद से ही लोगों में काफी रोष है| इस मामले पर अबतक सेना और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है| एहतियात के तौर पर पुंछ और राजौरी जिलों में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है और शांति बनाए रखने के लिए जिलों के संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है|

About Post Author