कानपुर की ‘रिवॉल्वर दादी’ मेयर प्रमिला पांडेय ने तिरुपति में दान किए अपने बाल, देखें वीडियो

KNEWS DESK-  कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय यूपी की सबसे चर्चित महापौर हैं| कानपुर में उन्हें रिवॉल्वर दादी और अम्मा के नाम से जाना जाता है| हाल ही में प्रमिला पांडेय ने तिरुपति बालाजी के दर्शन किये, जहां उन्होंने मंदिर में अपने बाल अर्पण किए हैं| उन्होंने मंदिर परिसर से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है| उन्होंने बाल अर्पण कर विश्वकल्याण की कामना की है|

वीडियो में महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा- आज बड़े ही सौभाग्य का दिन है| तिरुपति बाला जी के हम सभी को दर्शन हुए हैं| बालाजी के चरणों में अपने, अपनी पोतियों का, पति और तीनों बेटों, बेटियों के बाल चरणों में अर्पण किए हैं मैंने, यही प्रार्थना की है कि सबको सुखी रखें, और विश्व का कल्याण हो|

प्रमिला पांडेय अपने कामों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं| प्रमिला पांडेय ने मेट्रो रेल कार्पोरेशन के कर्मचारियों को कई घंटे तक हॉल में बिना पंखे के बैठाया था| साथ ही उनको जमकर फटकारा भी था| कानपुर के साकेत नगर में खुले में मीट बेचा जा रहा था, जिसे देखकर महापौर भड़क गईं थीं| उन्होंने गाड़ी से उतरकर मांस, मछली के विक्रेताओं की जमकर क्लास लगाई थी| उन्होंने खुले में मछली काटने पर नाराजगी जताई थी|

बता दें, बजरिया में एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला के घर पर एक समुदाय विशेष के शख्स ने कब्जा कर बुजुर्ग को बाहर निकाल दिया था| रिवॉल्वर दादी प्रशानिक अमले के साथ वहां पहुंची और उन्होंने ताला तुड़वाकर बुजुर्ग महिला को उसका घर वापस दिलवाया|

About Post Author