Women’s Day Special : बीएसएफ की ओर से तैयार की जा रही है महिला बाइकर्स की स्टंट टीम

Women’s Day Special : महिलाएं अपनी सफलता का परचम हर जगह लहरा रही हैं और जल्द ही महिला शक्त‍ि का एक अनूठा प्रदर्शन देखने को मिलेगा. इसे BSF की ओर से तैयार किया जा रहा है

इस साल मार्च में बीएसएफ को बाइक पर स्टंट करने वाली महिलाओं की पहली टीम मिल जाएगी. इसे नाम दिया गया है, ‘महिला जांबाज’. इस टीम को पुरुष जांबाज टीम के पुरुष जांबाज टीम के एक्सपर्ट सब-इंस्पेक्टर के एम कल्याण ट्रेनिंग दे रहे हैं.देशभर की 5 हजार महिला सैनिकों में से सिर्फ 46 को इस टीम के लिए चुना गया ग्वालियर की बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में पिछले साल 22 अक्टूबर से इन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है. ताकि टीम मार्च में अपनी पहली परफॉर्मेंस दे सके.

सलाम! तीन बहनें एक साथ हुईं सेना में शामिल

दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक रोजाना इन्हें छह घंटे ट्रेनिंग दी जाती है. ये टीम अब तक 13 प्रकार के फॉर्मेशन बनाना सीख चुकी है. सीआरपीएफ भी इससे पहले महिलाओं की ऐसी टीम बना चुकी है लेकिन वह कभी 8 फॉर्मेशन से आगे नहीं जा पाईं लद्दाख से आईं सब इंस्पेक्टर स्टेजिंग नॉरयांग इस महिला बाइकर टीम की कैप्टन हैं. वह कहती हैं कि हमारे साथ ट्रेनिंग ले रहीं 46 में 43 लड़कियों ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थी. लेकिन इस टीम के लिए हम बाइक चलाना सीख रही हैं.

ऑफिस में यौन उत्पीड़न को लेकर सरकार ने जारी किए नए नियम

अभी तक ये टीम 13 फॉर्मेशन पूरे कर चुकी है और इसका लक्ष्य 22 फॉर्मेशन बनाने तक पहुंचने का है . अगर टीम सभी 22 फॉर्मेशन में कुशल हो जाती है तो 2018 में में राजपथ पर बीएसएफ की तरफ से पुरुषों की जगह यह टीम अपना प्रदर्शन दिखा सकेगी. अगर ऐसा हुआ तो राजपथ पर बाइक स्टंट करने वाली महिलाओं की यह देश में पहली टीम होगी |

 

 

About Post Author