इजरायल पर हमले के बाद से दिल्ली में सख्त पहरा, भारत ने किया इजरायल का समर्थन

KNEWS DESK- इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दिन- प्रतिदिन मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। साथ ही यहूदियों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया है। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने दी है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने इजरायल-हमास संघर्ष के मद्देनजर इजरायली दूतावास और चाबड़ हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारी का बयान

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने आगे कहा कि नई दिल्ली में इजरायली दूतावास और मध्य दिल्ली के चांदनी चौक स्थित चाबड़ हाउस के आसपास तैनात स्थानीय पुलिस को कड़ी निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। इज़रायली दूतावास और भारत में इज़रायली रजादूत नोर गिलों के अधिकारिक आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा नई दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में यहूदियों के धार्मिक स्थल चबाड़ हाउस के पास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भारत ने इजरायल का दिया साथ

इजराइल पर हमास के लड़ाकों के हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल का समर्थन करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इजराइल में हमास के हमले के बाद मारे गए नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। भारत मुश्किल की इस घड़ी में इजराइल के साथ खड़ा है। इसके साथ ही इजराइल-हमास संघर्ष में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, यूक्रेन, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया समेत पश्चिमी देशों ने इजरायल के साथ खड़े होने की बात की है।

फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह की ओर से इजरायल पर अचानक किए गए हमले में सैकड़ों इजरायली मारे गए हैं और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। वहीं, इजरायल की भीषण जवाबी कार्रवाई में भी गाजा पट्टी क्षेत्र में सैकड़ों फलस्तीनी मारे गए हैं और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें-    मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी ने अब तक उतारे इतने सांसद, पढ़ें ये लिस्ट…

About Post Author