श्रीनगर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ने बढ़ाई कश्मीर की कनेक्टिविटी, फारूक अब्दुल्ला बोले – “चेनाब ब्रिज पार करते समय मेरी आंखों में आंसू थे”

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई श्रीनगर से माता वैष्णो देवी कटरा तक की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। ट्रेन सेवा शुरू होने के महज तीन दिन बाद ही जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने खुद इस ट्रेन में सफर कर इसकी सराहना की।

फारूक अब्दुल्ला नौगाम रेलवे स्टेशन से सवार होकर कटरा पहुंचे और यात्रा के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज इस ऐतिहासिक ट्रेन यात्रा का हिस्सा बना। यह न केवल कश्मीर के लोगों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।”

इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने चेनाब ब्रिज पार करने का अनुभव साझा करते हुए भावुक हो उठे। उन्होंने कहा, “जब ट्रेन चेनाब ब्रिज से गुजरी तो मेरी आंखों में आंसू थे। यह सपना अब जाकर पूरा हुआ है कि हम कश्मीर से देश के अन्य हिस्सों की यात्रा ट्रेन के माध्यम से कर सकते हैं। मैं इस पुल को बनाने वाले सभी इंजीनियरों और मजदूरों को सलाम करता हूं।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने वंदे भारत सेवा को स्थानीय जनता और पर्यटकों दोनों के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण अक्सर सड़क मार्ग बाधित हो जाता है और हवाई यात्रा आम लोगों की पहुंच से बाहर हो जाती है। इस स्थिति में वंदे भारत एक्सप्रेस एक भरोसेमंद और किफायती विकल्प बनकर उभरेगी।

“यह ट्रेन न केवल आम यात्रियों को राहत देगी, बल्कि कश्मीर के बागवानी क्षेत्र को भी मजबूती देगी। अब फल और अन्य कृषि उत्पाद समय पर देश के विभिन्न बाजारों में पहुंच सकेंगे,” अब्दुल्ला ने कहा।

6 जून को पीएम नरेंद्र मोदी ने कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। यह पहली बार है जब वंदे भारत ट्रेन को कश्मीर घाटी से जोड़ा गया है। ट्रेन को खासतौर पर कश्मीर के मौसम को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यह ट्रेन माइनस तापमान और बर्फबारी के दौरान भी सुचारु रूप से चलने में सक्षम है।

इस हाई-स्पीड ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को कई घंटों की कठिन यात्रा से निजात मिल गई है। कटरा से श्रीनगर का सफर अब महज तीन घंटे में पूरा हो रहा है, जिससे क्षेत्रीय आवागमन, पर्यटन और व्यापार को नया बल मिलेगा।

श्रीनगर-कटरा वंदे भारत सेवा न केवल जम्मू-कश्मीर के विकास को रफ्तार देगी, बल्कि यह भारत के रेल नेटवर्क में भी एक ऐतिहासिक जुड़ाव है। इस परियोजना को देश की एकता, प्रगति और लोगों की सुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी की पहल से शुरू हुई इस ट्रेन ने कश्मीर घाटी को भारत की रेल पटरी से मजबूती से जोड़ दिया है, और आने वाले समय में यह विकास की नई राहें खोलेगी।

ये भी पढ़ें-  इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, सुपारी किलर्स को सोनम ने दिया था 40 गुना रकम का लालच, कहा- “मार दो इसे”

Leave a Reply

Your email address will not be published.