KNEWS DESK- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस हत्याकांड से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह की गिरफ्तारी के बाद अब तीन सुपारी किलर्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की यह साजिश हनीमून के बहाने सुनसान इलाके में ले जाकर रची गई थी, और इसे अंजाम देने के लिए पैसे का लालच देकर पेशेवर हत्यारों को तैयार किया गया।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि 23 मई को सोनम ने राजा को फोटोशूट के बहाने मेघालय के शिलॉन्ग स्थित एक सुनसान पहाड़ी इलाके में ले जाया। वह खुद पीछे रुक गई, जबकि तीन सुपारी किलर्स राजा की ओर आगे बढ़े। पहाड़ी रास्ता कठिन था और हत्यारों ने शुरुआत में राजा को मारने से इनकार कर दिया क्योंकि वे चढ़ाई के दौरान थक चुके थे। लेकिन सोनम ने उन्हें 20 लाख रुपये देने का लालच देकर मना लिया।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही एकांत जगह मिली, सोनम ने चिल्लाकर कहा, “मार दो इसे।” इसके बाद आरोपी विशाल चौहान ने राजा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वहीं, एक अन्य आरोपी आकाश राजपूत पास ही बाइक पर निगरानी करता रहा।
हत्या की इस साजिश के लिए पहले 50 हजार रुपये की डील तय हुई थी। लेकिन जब किलर्स ने मना किया, तो सोनम ने मौके पर ही राजा के पर्स से 15 हजार रुपये निकालकर उन्हें दे दिए और 20 लाख देने का वादा किया। यही लालच काम कर गया और हत्या को अंजाम दे दिया गया।
इस हत्याकांड का एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है। आरोपी राज कुशवाह न केवल इस साजिश का हिस्सा था, बल्कि हत्या के बाद राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ। एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह राजा के ससुर देवी सिंह को कंधा देते और उन्हें ढांढस बंधाते हुए नजर आता है। वीडियो में वह बेहद भावुक नजर आता है, मानो कोई अपना सब कुछ खो बैठा हो। यह नकली संवेदनाएं अब उसके अपराध को और भयावह बना देती हैं।
राजा रघुवंशी की लाश 2 जून को शिलॉन्ग के जंगलों में खाई से बरामद हुई थी। सोनम और राजा हनीमून के लिए शिलॉन्ग गए थे, लेकिन वहीं यह खौफनाक वारदात अंजाम दी गई। हत्या के बाद सोनम सीधे शिलॉन्ग से गुवाहाटी, फिर वाराणसी होते हुए गाजीपुर भाग गई थी। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और CCTV फुटेज की मदद से पूरी साजिश का पर्दाफाश किया।
फिलहाल पुलिस ने सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह और तीनों सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार कर शिलॉन्ग लाया जा रहा है, जहां मेघालय पुलिस उससे विस्तृत पूछताछ करेगी।
ये भी पढ़ें- आयुष्मान घोटाले में 10 करोड़ का घोटाला आया सामने, लखनऊ में दर्ज हुई FIR