संसद का विशेष सत्र : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने शायराना अंदाज में सरकार पर साधा निशाना,कहा-‘अगर आपसे कुछ नहीं हो पाता है, तो आप कुर्सी छोड़ दें’

संसद के विशेष सत्र की आज यानी 18 सितम्बर से शुरूआत हो चुकी है. जोकि यह 22 सितम्बर तक चलेगा. राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सदनों में सदस्यों ने हिस्सा लिया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक कविता के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने इस कविता के जरिए सरकार को घेरा और कहा कि अगर आपसे कुछ नहीं हो पाता है, तो आप कुर्सी छोड़ दें. आपको बात-बात पर डराने की जरूरत नहीं है.

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना भाषण इस कविता के साथ शुरू किया- “बदलना है तो अब हालात बदलो, ऐसे नाम बदलने से क्या होता है?, देना है तो युवाओं को रोजगार दो, सबको बेरोजगार करके क्या होता है?, दिल को थोड़ा बड़ा करके देखो, लोगों को मारने से क्या होता है?, कुछ कर नहीं सकते तो कुर्सी छोड़ दो, बात-बात पर डराने से क्या होता है?, अपनी हुक्मरानी पर तुम्हें गुरूर है, लोगों को डराने-धमकाने से क्या होता है?”

यह भी पढ़ें… पीएम मोदी को 9 पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों ने लिखा पत्र, कहा-संसद के विशेष सत्र से इस बिल को हटाएं…

यह भी पढ़ें… संसद का विशेष सत्र : पीएम मोदी बोले,कहा- G-20 शिखर सम्मेलन की सफलता भारत की सफलता है,चंद्रयान-3 पर वैज्ञानिकों को बधाई

यह भी पढ़ें…संसद का विशेष सत्र : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विशेष सत्र को लेकर कही बड़ी बात,’140 करोड़ देशवासियों की सहभागिता इसे और विशेष बनाएगी’

About Post Author