सम्भल में मणिपुर हिंसा को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी से मांगा इस्तीफा

सम्भल। मणिपुर हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला है पीड़ितों को इंसाफ दिलाने और दोषियों को फांसी की मांग उठाई है समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगा है कहा है कि अगर चुनाव से पूर्व मोदी जी इस्तीफा नहीं देते हैं लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

दरअसल आपको बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं को हजारों की भीड़ में नग्न घुमाने की घटना ने पूरे देश में महिला सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं विपक्षी दल इस घटना को लेकर मोदी सरकार को घेर रही है मणिपुर सरकार से इस्तीफा लेकर राष्ट्रपति शासन की मांग उठ रही है वहीं समाजवादी पार्टी ने भी मणिपुर हिंसा को लेकर कैंडल मार्च निकाला है बीते शनिवार की रात्रि संभल के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी एवं विधायक पुत्र सुहैल इक़बाल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मणिपुर हिंसा को लेकर कैंडल मार्च निकाला इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल रहे कैंडल मार्च विधायक इकबाल महमूद के मियां सराय स्थित आवास से शुरू होकर शहर के एजेंटी तिराहे पर पहुंचा यहां कार्यकर्ताओं ने मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और मणिपुर में हुई हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा कि मणिपुर हिंसा के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए यही नहीं पीड़ित परिवारों को सरकार मदद मुहैया कराएं उन्होंने कहा कि बीजेपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन आज देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है उनके साथ अत्याचार बढ़ रहे हैं मणिपुर हिंसा ने दिखा दिया कि देश में महिलाएं असुरक्षित हैं और इस घटना ने देश को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया सपा जिलाध्यक्ष ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व पीएम मोदी से इस्तीफा मांगा है उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी अपना इस्तीफा नहीं देते हैं तो 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

About Post Author