KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार यानि आज समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये पार्टियां भगवान राम का ‘विरोध’ करती हैं और पाकिस्तान का समर्थन करती हैं|
भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के समर्थन में सीएम योगी ने अमेठी में एक जनसभा को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि एक तरफ ऐसी सरकार है जो गरीबों के लिए काम करती है| दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं, जो रामलला का विरोध करती हैं और पाकिस्तान का समर्थन करती हैं|
सीएम योगी ने कहा कि अगर पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, तो हमारा परमाणु बम केवल ठंडे बस्ते में रखने के लिए नहीं है| हम युद्ध की शुरुआत नहीं करेंगे लेकिन अगर कोई हमला करेगा तो हम जवाब देंगे| इन लोगों को पाकिस्तान के पक्ष में बोलने में शर्म आनी चाहिए| दरअसल, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में एक बयान दिया था कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं और उन्होंने चूड़ियां नहीं पहनी हैं| उनके इस बयान को लेकर सीएम योगी ने पलटवार किया|
आपको बता दें कि अमेठी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा| कांग्रेस ने केएल शर्मा को मौजूदा बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ खड़ा किया है|