KNEWS DESK- एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी यूसीसी के मुद्दे पर लगातार अपनी राय रख रहे हैं| हैदराबाद सांसद ओवैसी ने कहा कि यूसीसी से सबसे ज्यादा तकलीफ हमारे हिंदू भाइयों को होगी| इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने बीजेपी और RSS पर भी तंज कसा|
ओवैसी ने कहा कि यूसीसी से हिंदू भाइयों के बहुत सारे अधिकार छीन लिए जाएंगे, जिसमें मैरिज एक्ट के साथ-साथ बहुत सारे सामाजिक और धार्मिक रीति रिवाज भी शामिल हैं| ओवैसी ने हिंदुओं को मिले विशेषाधिकार के बारे में दावा करते हुए कहा कि ये यूसीसी से छिन जाएंगे|
हैदराबाद सांसद ने हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 का जिक्र करते हुए कहा कि इस एक्ट में हिंदू भाई बहनों के लिए कहा गया है कि पिता की सात पीढ़ियों और मां की 5 पीढ़ियों तक शादी नहीं हो सकती है लेकिन इसका अपवाद दे दिया गया है| अगर यूनिफॉर्म सिविल कोड आया तो एक अपवाद खत्म हो जाएगा| ओवैसी ने कहा कि हिंदू विवाह अधिनियम के सेक्शन 7 में कहा गया है कि आप अपनी शादी अपने पारंपरिक रीति रिवाज के साथ कर सकते हैं लेकिन यूसीसी से ये भी चला जाएगा| हिंदू मैरिज एक्ट अनुसूचित जनजाति पर लागू नहीं होगा लेकिन समान नागरिक संहिता आने के एसटी भाइयों का भी हक छिन जाएगा|
AIMIM नेता ने कहा कि सिर्फ हिंदू भाइयों को ये सहूलियत दी गई है कि अगर वे संयुक्त परिवार में रहते हुए कोई व्यापार शुरू करते हैं तो उन्हें टैक्स में छूट मिलेगी, लेकिन समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद ये अधिकार उनसे छिन जाएगा| उन्होंने दावा किया कि 2015 का रिकॉर्ड बताता है, इस कानून के तहत हिंदू भाइयों को 3065 करोड़ रुपये की टैक्स छूट मिली थी| गोद लेने में भी हिंदुओं को छूट मिली है|
असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस पर कसा तंज
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूसीसी से सिर्फ मुसलमानों को ही नहीं बल्कि दूसरों का ज्यादा नुकसान होगा| अगर आरएसएस ये सोच रही है कि इससे सिर्फ मुल्ला जी लोगों को निशाना बनाएंगे तो आप हमारे नाम पर किसी और का नुकसान कर रहे हैं|