Rajasthan Cabinet: हेमंत मीणा को भी भजनलाल शर्मा कैबिनेट में मिली जगह, भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार

KNEWS DESK- राजस्थान में बीजेपी की सत्ता में पांच साल की वापसी के बाद अब सरकार का गठन हुआ। तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आने के 27 दिन बाद आज यानी 30 दिसंबर को भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। साथ ही उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे हेमंत मीणा ने मंत्रीपद की शपथ ली। हेमंत मीणा पहली बार के विधायक हैं।

अविनाश गहलोत को कैबिनेट में जगह

भजनलाल शर्मा की कैबिनेट में अविनाश गहलोत और जोराराम कुमावत को भी जगह मिली है। अविनाश गहलोत और कुमावत दोनों ही ओबीसी वर्ग से आते हैं।

भजनलाल कैबिनेट में शामिल हुए मदन दिलावर

मदन दिलावर, जोगाराम पटेल और सुरेश सिंह रावत ने भी शनिवार को राजस्थान के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। दिलावर एससी, जोगाराम ओबीसी और रावत ओबीसी वर्ग से आते हैं।

चार बार के विधायक बाबू लाल खराड़ी बने कैबिनेट मंत्री

बाबू लाल खराड़ी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। वह उदयपुर के झाड़ोल सीट से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ

किरोड़ी लाल मीना, राज्यवर्धन सिंह राठौर और गजेंद्र सिंह खींवसर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

जाट समुदाय के दो मंत्री ने ली शपथ

कन्हैया कन्हैया लाल चौधरी और सुमित गोदारा ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। दोनों जाट समुदाय से आते हैं।

ये भी पढ़ें-  Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के लिए अभिषेक ने कहे अपशब्द, पति विक्की जैन से बोले- ‘तेरी बीवी को मैं…’

राजस्थान में 5 नेताओं को बनाया गया राज्यमंत्री

ओटा राम देवासी, डॉ. मंजु वाघमार, विजय सिंह चौधरी, के के बिश्नोई और जवाहर सिंह बैडम ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।

पांच मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार

राजस्थान में संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबर सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह टी टी और हीरा लाल नागर को स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।

राजस्थान कैबिनेट में 12 मंत्रियों को जगह

डॉ. किरोड़ी लाल मीना, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौर, बाबू लाल खराडी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, ज़ोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैया लाल चौधरी और सुमित गोदारा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

मंजु वाघमार ने ली मंत्रीपद की शपथ

डॉ. मंजु वाघमार, विजय सिंह चौधही और केके बिश्नोई ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. वाघमार अनुसूचित जाति, विजय सिंह जाट और बिश्नोई ओबीसी समाज से आते हैं।

ये भी पढ़ें-  कैमरों को देखकर बेटे तैमूर ने करीना कपूर से किया सवाल, कहा- ‘क्या मैं VIP हूं…?’, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

About Post Author