महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल: अजित पवार थोड़ी देर में डिप्टी सीएम पद की लेंगे शपथ

KNEWS DESK… महाराष्ट्र में आज यानी 2 जुलाई को एक बार फिर से राजनीति में भूचाल देखने को मिला। NCP के प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार थोड़ी देर में शिंदे सरकार में शामिल होंगे। अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे हैं। थोड़ी ही देर बाद अजित पवार उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे।

दरअसल आपको बता दें कि अजित पवार के पहुंचने के बाद महारष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंचे थे। महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि हम सीएम शिंदे के साथ राजभवन जा रहे हैं। मैं आपको बैठक के बाद कुछ बताऊंगा। कहा जा रहा है कि अजित पवार आज शिंदे सरकार में शामिल होंगे और मंत्री पद की शपथ लेंगे। अजित पवार के साथ-साथ एनसीपी के छगन भुजबल और अन्य विधायकों के भी मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है।

अजित पवार ने NCP विधायकों की घर पर बुलाई थी बैठक

जानकारी के लिए बता दें कि अजित पवार ने रविवार दोपहर अपने घर पर NCP विधायकों की बैठक बुलाई थी। बैठक में प्रफुल पटेल और सुप्रिया सुले भी मौजूद थी। बैठक के बाद अजित पवार अचानक समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे। अब थोड़ी देर में अजित पवार, प्रफुल पटेल समेत अन्य विधायकों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी। अजित पवार द्वारा बुलाई गई बैठक में बड़ी संख्या में NCP विधायक शामिल हुए। दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, किरण लहमते, नीलेश लंका, धनंजय मुंडे, दौलत दरोदा, अतुल बेनके, सुनील टिंगरे, अमोल मिटकारी, अदिति तटकरे, शेखर निकम,अशोक पवार, सरोज अहिरे और अन्य मौजूद थे।

सूत्रों से मिल रही जानकारी कि पहले से नाराज अजित पवार को NCP की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने मनाने की कोशिश की लेकिन अजित पवार सुनने को तैयार नहीं थे। पिछले कई दिनों से ऐसी चर्चाएं चल रही थीं कि अजित पवार NCP में नाखुश हैं।