अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी का पलटवार, कहा-”बीजेपी 2024 के चुनाव में भव्य विजय के साथ वापसी करेगी”

KNEWS DESK- 10 अगस्त यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर पलटवार किया| उन्होंने कहा, देश की जनता ने जो बार-बार विश्वास जताया उसके लिए मैं आज धन्यवाद करने के लिए खड़ा हुआ हूं|

पीएम मोदी ने कहा कि मैं इसे ईश्वर का आर्शीवाद मानता हूं कि उन्होंने विपक्ष को सुझाया कि वो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं| साल 2018 में लेकर आए थे| इस दौरान मैंने कहा का था कि ये हमरा फ्लोर टेस्ट नहीं, ये इनका फ्लोर टेस्ट है| उन्होंने कहा, जनता के पास हम गए थे उन्होंने  विपक्ष के लिए अविश्वास घोषित कर दिया| चुनाव में बीजेपी और एनडीए को ज्यादा सीटें मिली| विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ था| आपने तय कर लिया है कि एनडीए और बीजेपी 2024 के चुनाव में सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़कर भव्य विजय के साथ वापसी करें|

संसद में मचे बवाल को लेकर पीएम मोदी ने कहा,  डिजिटल डाटा प्रोटेक्शन बिल अपने आप में युवाओं के जज्बे से जुड़ा हुआ था| ऐसे में इस पर गंभीर चर्चा की जरूरत थी लेकिन राजनीति आपके लिए प्राथमिकता थी| कई ऐसे बिल थे जो कि दलित, आदिवासी और महिलाओं के कल्याण से जुड़े थे, लेकिन इससे इनको कुछ नहीं लेना देना| इनके लिए देश से पहले दल है| मैं समझता हूं कि आपको गरीब के भूख की नहीं, सत्ता की चिंता है|

पीएम मोदी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर आपने कैसे चर्चा की| इसको लेकर तो आपके दरबारी भी दुखी है| विपक्ष के सांसदों से कहना है कि तैयारी करके आओ| आपको पांच साल दिए लेकिन कुछ नहीं कर पाए| साल 2018 में भी कहा था 2023 में तैयारी करके आना|

शरद पवार और सोनिया गांधी को लेकर कही बात…

नरेंद्र मोदी ने कहा, इस अविश्वास प्रस्ताव में ऐसी चीज आई जो कि पहले कभी कल्पना भी नहीं की थी|सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता का बोलने की लिस्ट में नाम ही नहीं था| साल 1999 में देखिए अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया| इसका नेतृत्व शरद पवार ने किया| साल 2003 में सोनिया गांधी ने डिबेट का नेतृत्व किया लेकिन इस बार अधीर रंजन चौधरी का क्या हाल हो गया कि उनकी पार्टी ने बोलने का मौका ही नहीं दिया| ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इन्हें समय दीजिए| आज अधीर रंजन चौधरी ने बोला| इससे देखा जा सकता है कि गुड़ का गोबर कैसे किया जाता है|

राहुल गांधी ने कहा था

बुधवार को राहुल गांधी ने कहा था कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है| बीजेपी की विचारधारा ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है| वहां तीन-चार महीने से आग लगी है| अगर पीएम मोदी चाहें तो दो-तीन दिन में उस आग को बुझा सकते हैं|उन्होंने सदन में कहा, पीएम हिंदुस्तान की सेना से कहते हैं कि इस आग को दो दिन में बुझा दो, सेना इस आग को बुझा देगी| मगर प्रधानमंत्री इस आग को जलाना चाहते हैं| उन्होंने ही तो बांटा है मणिपुर को| ऐसा लगता है कि मणिपुर हिंदुस्तान का भाग ही नहीं, राज्य ही नहीं| प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला है|

बीजेपी को लेकर राहुल गांधी ने कही बात…

कांग्रेस नेता ने आगे कहा था कि इनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं हिंदुस्तान को मणिपुर में मारा है| हिन्दुस्तान का कत्ल किया है| राहुल गांधी ने कहा, वो कुछ दिन पहले मणिपुर गए थे लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तक मणिपुर नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है|

ये भी पढ़ें…https://knewsindia.in/big-breaking-2/no-confidence-motion-pm-modi-taunts-the-opposition-saying-oppositions-no-confidence-is-good-for-us/

About Post Author