पीएम मोदी ने पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घान, विपक्षी एकता की बैठक पर कसा तंज

KNEWS DESK… पीएम मोदी ने पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घान किया है। पीएम मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से टर्मिनल का उद्घाटन किया है। इस नए टर्मिनल का निर्माण लगभग 710 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। यह नया टर्मिनल इस  प्रदेश की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

दरअसल आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि सबका विकास मतलब है कि क्षेत्र का विकास । हमारी सरकार ने दोगुनी सफ्तार से विकास किया है। अंडमान निकोबार में 50 हजार घरों तक पानी पहुंचाया गया। 2014 के बाद अंडमान निकोबार में पर्यटकों की संख्‍या दोगुनी हुई हो पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन गई है। अब अंडमान-निकोबार से कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी।’

पीएम मोदी ने विपक्षी एकता की बैठक पर साधा निशाना

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी मोदी ने बेंगलुरु में चल रही विपक्ष की बैठक निशाना साधते हुए  कहा कि बेंगलुरु में कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन चल रहा है। देश की बर्बादी के लिए जिम्मेदार लोग अपनी दुकान खोलकर बैठे हैं। पीएम ने कहा कि विपक्ष एक चेहरे पर कई चेहरे लगा रहा है। विपक्ष जातिवाद का जहर बेचता है। इनका एजेंडा ऑफ द फैमली, फॉर द फैमली और बाई द फैमली है।’

यह भी पढ़ें… लोकसभा चुनाव के लिए NDA और विपक्षी पार्टियां कर रहीं बैठक, क्या बदल जाएगा UPA का नाम?

आने वाले समय में इसका और विस्तार किया जाएगा- ज्योतिरादित्य सिंधिया

कार्यक्रम से पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ‘वीर सावरकर हवाई अड्डा आज राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया नें कहा, वर्तमान में इस हवाई अड्डे की दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद और विशाखापत्तनम से कनेक्टिविटी है, लेकिन आने वाले समय में इसका और विस्तार किया जाएगा। इसे पूर्ण रूप प्रदान करने के लिए पीएम मोदी इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।’

About Post Author