मेरठ में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को किया संबोधित, कहा- ‘दस वर्षों में तो सिर्फ ट्रेलर देखा है, अभी आगे…’

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानि आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश में जो विकास हुआ है, वह महज एक ट्रेलर है और बीजेपी का ध्यान देश को प्रगति के पथ पर और आगे ले जाने पर है|

मेरठ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम अगले 5 वर्षों के लिए एक रोडमैप तैयार कर रहे हैं| हम योजना बना रहे हैं कि दोबारा सरकार बनने के बाद अगले 100 दिनों में हमें क्या कदम उठाने होंगे| पिछले दस वर्षों में देश में जो विकास हुआ है, वह सिर्फ एक ट्रेलर है और बीजेपी का पूरा ध्यान देश को प्रगति के पथ पर और आगे ले जाने पर है|

कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया... पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा, बोले  भारत की एकता अखंडता को कमजोर किया | pm narendra modi target congress indira  gandhi over ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ में एक रैली को संबोधित किया| साथ ही उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की, जहां भारतीय जनता पार्टी ने टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ से मशहूर हुए एक्टर अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है| आपको बता दें कि इस रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद भी मौजूद रहे|

About Post Author