पाकिस्तान : बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन की हाईजैक, 182 यात्रियों को बनाया बंधक

KNEWS DESK – पाकिस्तान में आतंकवाद की एक और बड़ी घटना सामने आई है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया। इस आतंकी संगठन ने दावा किया है कि उन्होंने 182 यात्रियों को बंधक बना रखा है। इससे पहले, रिपोर्ट्स में कहा गया था कि BLA ने 100 से अधिक यात्रियों को कब्जे में लिया है, लेकिन अब यह संख्या और अधिक बढ़ गई है।

BLA का दावा

BLA ने एक बयान जारी कर दावा किया है कि अब तक 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं और उन्होंने एक पाकिस्तानी ड्रोन को भी मार गिराया है। संगठन ने कहा कि उनके लड़ाकों का अब भी जाफर एक्सप्रेस पर पूरी तरह नियंत्रण बना हुआ है। यह हमला क्वेटा से पेशावर जाने वाली ट्रेन के रूट में बोलान जिले के माशकाफ इलाके में किया गया।

BLA ने अपने बयान में बताया कि यह हमला माशकाफ, धादर और बोलान में पहले से प्लान किया गया था। आतंकियों ने रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया, जिससे ट्रेन को मजबूरन रोकना पड़ा। इसके बाद, उन्होंने ट्रेन पर धावा बोलकर यात्रियों को बंधक बना लिया। BLA ने कहा कि उन्होंने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ दिया है और केवल पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कर्मियों को बंधक बनाया है। इनमें सेना, पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के अधिकारी शामिल हैं, जो पंजाब जा रहे थे।

सभी बंधकों की हत्या कर देंगे

BLA ने इस ऑपरेशन की पूरी जिम्मेदारी ली है और चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना ने किसी भी तरह का सैन्य अभियान चलाने की कोशिश की, तो वे सभी बंधकों को मार देंगे। आतंकी संगठन ने साफ कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इस कत्लेआम की जिम्मेदारी पूरी तरह से पाकिस्तानी सेना पर होगी।

BLA ने खुलासा किया है कि इस ऑपरेशन का नेतृत्व BLA की फिदायीन यूनिट और मजीद ब्रिगेड कर रही है, जिन्हें फतेह स्क्वाड, STOS और जिराब इंटेलिजेंस विंग का समर्थन प्राप्त है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.