KNEWS DESK- नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में हादसे का शिकार हुए मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं हादसे के बाद 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 21 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।
♦बक्सर रेल हादसे पर नीतीश कुमार ने दुख जताया
♦'मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा देगी बिहार सरकार'#buxartrainaccident @NitishKumar pic.twitter.com/NQf6KHvxjb
— Knews (@Knewsindia) October 12, 2023
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
पूर्व मध्य रेलवे जोन द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा स्पेशल (03620), भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617), पटना – डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203), पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375) शामिल हैं. बयान के मुताबिक, इसके अलावा दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जो पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209) और डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210) हैं, तथा दोनों ट्रेन आरा तक ही चलेंगी. जिन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये है उनमें रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस (15548), डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15945), मगध एक्सप्रेस (20802), बरौनी एक्सप्रेस (19483), आसनसोल एसएफ एक्सप्रेस (12362), गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22450), ब्रह्मपुत्र मेल (15657) सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
21 ट्रेनों का बदला गया रूट
बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के समीप बुधवार को 12506 दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 21 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं।
“गांव के लोगों ने लोगों को ट्रेन से बाहर निकालने में की मदद”
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। रेल प्रशासन इसकी जांच करेगा। आसपास के गांव के लोग और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को (ट्रेन से) बाहर निकालने में मदद की। कुछ लोग हताहत हुए हैं। रेल प्रशासन इसकी जांच करेगा।
ये भी पढ़ें- एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी, पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना