KNEWS DESK… मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को लोकसभा में गिर गया. केंद्र सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव धव्निमत मत से गिरा है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि पीएम मोदी के बोलने के दौरान ही विपक्षी पार्टियों ने वॉकआउट कर दिया था.
♦लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा
♦अधीर रंजन चौधरी को किया गया सस्पेंड, इनके बर्ताव की होगी जांच
♦कल 11 बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही की गई स्थगित
♦PM मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव का दिया जबाव
♦मणिपुर समेत कई अन्य मामलों पर बोले पीएम मोदी
♦विपक्षी गठबंधन… pic.twitter.com/rmQB63nClf
— Knews (@Knewsindia) August 10, 2023
दरअसल आपको बता दें कि पीएम ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, ”2018 में मैंने नेता सदन के नाते उनको काम दिया था कि 2023 में वो अविश्वास प्रस्ताव लाएं. अब 2028 में लाने का काम उनको दे रहा हूं, लेकिन कम से कम थोड़ी तैयारी करके आएं. ताकि जनता को लगे कि कम से कम विपक्ष के वो लायक है.”
♦अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से किया गया निलंबित
♦सदन में कार्यवाही के दौरान खराब बर्ताव करने का लगा आरोप, बर्ताव की की जाएगी जांच
♦जांच पूरी होने तक रहेंगे निलंबित #PMModiInLoksabha #ParliamentMonsoonSession2023 #LokSabha #AdhirRanjan #Congress #NDA #INDIA pic.twitter.com/MwlyEuS02j
— Knews (@Knewsindia) August 10, 2023
यह भी पढ़ें… अविश्वास प्रस्ताव : पीएम मोदी ने कर दी भविष्यवाणी,कहा-“विपक्ष 2028 में फिर लेकर आएगा अविश्वास प्रस्ताव”
पीएम मोदी ने 2018 में क्या कहा था?
पीएम मोदी ने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि विपक्ष 2023 में भी अविश्वास प्रस्ताव लाएगा. अब पीएम मोदी ने एक बार फिर 2024 के चुनाव में जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया है और कहा है कि विपक्ष 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा.
यह भी पढ़ें… अविश्वास प्रस्ताव : पीएम मोदी ने मणिपुर के लोगों से किया निवेदन,बोले-भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा