KNEWS DESK- बिहार की राजनीति में आज का दिन यानी 12 फरवरी नीतीश सरकार के लिए बहुत अहम है क्योंकि आज विधानसभा में नीतीश सरकार बहुमत साबित करेगी। तो वहीं बात अगर आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल की करें तो आरजेडी का कहना है कि ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन भारी पड़ेगा।
आरजेडी ने किया दावा
आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल ने ये दावा किया है कि नीतीश कुमार को सरकार जाने का डर है इसलिए उन्होंने तेजस्वी के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया है। ये आरजेडी के विधायकों के साथ कुछ न कुछ गलत करना चाहते हैं लेकिन बिहार की जनता इनके सारे गलत काम देख रही है वो ही इनको जवाब देगी।
नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेज तेजस्वी जी के आवास को चारों तरफ़ से घेर लिया है। ये किसी भी तरह से किसी भी बहाने आवास के अंदर घुस कर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते है। बिहार की जनता नीतीश कुमार और पुलिस के कुकर्म देख रही है।
याद रहे हम…
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 11, 2024
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं जिसमें बहुमत का आंकड़ा 122 है। अब देखना ये है कि नीतीश कुमार बहुमत साबित कर पाते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: वीर गुण्डाधुर की याद में मनाया गया भूमकाल दिवस, जन नायक को आदिवासी समाज ने दी श्रद्धांजली