नागालैंड में एनडीपीपी-मेघालय मे एनपीपी 11 सीटों पर आगे,भाजपा को त्रिपुरा में आगे,मतगणना जारी

 

वोटिंग न्यूज :नागालैंड,त्रिपुरा और मेघालय के विधानसभा चुनाव के परिणाम आज जारी होगें,आज सुबह 8बजे से वोटों की गिनती जारी हो गई है, 3 राज्यों में एक चरण में मतदान हुआ था,वहीं  त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी 2023 को मतदान हुआ था जबकि मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी,त्रिपुरा में जहां लगभग 89 प्रतिशत वोटिंग हुई थीं,मेघालय में 85 प्रतिशत और नागालैंड में 83 प्रतिशत वोटिंग हुई थीं,

एनडीपीपी  11 सीटों से आगे

नागालैंड में एनडीपीपी 11 सीटों से आगे चल रही है,वहीं भाजपा के हाथ में एक सीट पर बाजी मार ली है,और 3 सीटों पर आगे चल रही है,जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी 1-1 सीट पर आगे चल रही है,

मेघालय में एनपीपी 11 सीटों पर आगे

वहीं चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मेघालय में एनपीपी 11 सीटों से आगे चल रही है,बीजेपी,कांग्रेस 3-3सीटों और टीएमसी 2 सीट पर आगे चल रही है,वोटों की गिनती अभी जारी है,

 

 

 

About Post Author