KNEWS DESK…. मणिपुर में 3 मई से मैतई औऱ कुकी समुदायों के बीच चल रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकार के काफी प्रयासों के बाद भी दोनों समुदायों के बीच रूक-रूककर हिंसक घटनाएं हो रही हैं। मानो तो एख तरह से इन समुदायों के द्वारा मणिपुर को बंधक बना लिया है। मणिपुर में लूट, बलात्कार, हत्या और आगजनी की घटनाएं आम हो चुकी हैं। इस बीच प्रदेश का जायजा लेने के लिए INDIA गठबंधन के 21 नेता आज यानी 29 जुलाई को मणिपुर दोरे के लिए रवाना हो गए हैं।
दरअसल आपको बता दें कि मणिपुर के हालात का जायजा लेने गए यह सभी नेता 29 और 30 जुलाई के दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर में ही रहेंगे। मणिपुर गए प्रतिनिधिमंडल में देश के विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद शामिल हैं। जिन्हें दो भागों में रखा है। टीम-A में 10 सदस्य तो टीम-B में 11 सदस्यों के रखा गया है। मणिपुर गए सांसद हिंसाग्रस्त इलाकों और राहत शिविरों का दौरा कर जमीनी स्तर पर जायजा लेंगे। बता दें कि IUML के सांसद ईटी मुहम्मद बशीर ने मणिपुर दौरे पर जाने से पहले बताया कि यात्रा के दौरान रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसे वापस आने के बाद संसद में उस पर चर्चा की मांग उठाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि मणिपुर दौरे पर जा रहे कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने मणिपुर जाने की कोशिश भी नहीं की है। विपक्ष के झटके के बाद केंद्र जाग गया है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि पीएम ने मणिपुर को भुला दिया है।
यह भी पढ़ें… UN ने जम्मू-कश्मीर पर रिपोर्ट जारी कर कहा-भारत में अल-कायदा बड़े स्तर पर पसार रहा पैर
मणिपुर दौरे पर जाने वाले सांसदो की लिस्ट
पार्टी का नाम सांसदों के नाम
कांग्रेस अधीर रंजन चौधरी,के सुरेश, गौरव गोगोई, फूलो देवी नेताम
DMK कनिमोझी
NCP पीपी मोहम्मद फैजल
CPI (M) एए रहीम
JDU राजीव रंजन ललन सिंह, अनिल प्रसाद हेगड़े
CPI संतोष कुमार
TMC सुष्मिता देव
सपा जावेद अली खान
RJD मनोज कुमार झा
शिवसेना (UBT) अरविंद सावंत
RSP एनके प्रेमचंद्रन
VCK डी रविकुमार, थिरु थोल थिरुमावलवन
झामुमो महुआ माजी
RLD जयंत सिंह
IUML ईटी मोहम्मद बशीर
AAP सुशील गुप्ता
यह सभी नेता मणिपुर के दौरे पर गए हुए हैं। इन सभी नेताओं के द्वारा मणिपुर में जमानी स्तर का जायजा लेने की बात कही गई है। जिस दौरान इन लोगों के द्वारा रिपोर्ट तैयार की जाएगी और वापस आकर उन्हीं मुद्दों पर चर्चा किए जाने की मांग उठाएंगे।