महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, एथिक्स कमेटी ने की सांसदी खत्म करने की सिफारिश

KNEWS DESK- सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप में फंसी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं| इस मामले में आज एथिक्स कमेटी द्वारा रिपोर्ट तैयार की गई है| जिसमें मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है| रिपोर्ट के समर्थन में 6 सांसदों ने वोट किया बल्कि चार सांसदों ने इसका विरोध किया|

बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति की आज बैठक हुई| पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी और कांग्रेस सांसद परिणीत कौर ने रिपोर्ट के सहयोग में वोट किया| अब यह रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को सौंपी जाएगी| आपको बता दें, कमेटी में 15 सदस्य हैं| इसमें बीजेपी के सात, कांग्रेस के तीन और बसपा, शिवसेना, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और जनता दल के एक-एक सदस्य शामिल हैं|

वहीं बैठक के बाद चेयरमैन विनोद सोनकर ने बताया कि आज की बैठक का सिंगल एजेंडा इस रिपोर्ट को लेकर ही था| इसमें छ: सांसदों ने इसका समर्थन किया और चार सांसदों ने इसका विरोध किया| अब यह जांच रिपोर्ट अपनी कमेटी के साथ लोकसभा स्पीकर को भेजी जा रही है| उन्होंने बताया कि अब इस मामले में लोकसभा स्पीकर ही कार्रवाई करेंगे|

About Post Author