तेलंगाना में रोड शो कर रहे थे केटीआर, रेलिंग टूटी और मुंह के बल गिरे धड़ाम

KNEWS DESK- तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार उफान पर हैं| सभी नेता खूब रैलियां, जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं| वहीं आज निजामाबाद जिले के आर्मूर में बीआरएस के नेता और राज्य सरकार में मंत्री केटी राम राव एक रोड शो कर रहे थे| इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो काफी हैरान कर देने वाला था|

राज्य सरकार में मंत्री केटी राम राव एक वाहन के ऊपर खड़े होकर रोड शो निकाल रहे थे| इसी दौरान गाड़ी अचानक से ब्रेक लेती है और केटीआर समेत अन्य नेता नीचे की तरफ लुढ़क जाते हैं| वाहन में केटीआर के साथ पार्टी के सांसद सुरेश रेड्डी भी होते हैं| वो भी नीचे गिर जाते हैं| जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी है| हालांकि, अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है|

आपको बता दें, इससे पहले सोमवार को राज्य में मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के साथ एक बड़ा हादसा होते होते बचा| जानकारी के अनुसार, के.चंद्रशेखर राव को चुनावी रैली के लिए ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन रास्ता बदलने के बाद वह सुरक्षित लैंड हुआ|

जानकारी के मुताबिक, राज्य की राजधानी से लगभग 130 किलोमीटर दूर हैदराबाद के पास सीएम के फार्महाउस से देवराकाद्रा के लिए उड़ान भरने के बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या आ गई| कोई बड़ा हादसा हो उससे पहले ही पायलट ने समझदारी दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को वापस फार्महाउस की तरफ मोड़ लिया| पायलट ने फार्महाउस में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंड करा दिया|

About Post Author