मध्यप्रदेश: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का हुआ मंडला आगमन, विशाल जनसभा को किया संबोधित, कहा-“केंद्र में दस सालों तक कांग्रेस का शासन रहा, तब…”

KNEWS DESK – आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में नजर आ रही है| जिसको लेकर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व लगातार अलग-अलग क्षेत्र का दौरा कर रहा हैं, इसी कड़ी में आज यानि गुरुवार को चुनाव प्रचार करने केंद्रीय गृहमंत्री मंडला पहुंचे और उन्होंने पिछले दस सालों में पीएम मोदी के किये गए विकास कार्यों को गिनाया साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा |

मतदाताओं से 400 के पार सीटें देने अपील 

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह का महाराजपुर स्थित हेलीपैड में आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया | तत्पश्चात रफ्ता घाट में मां नर्मदा की पूजा अर्चना के बाद वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया| जिसके बाद पुलिस ग्राउंड मंडला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी को PM बनाने की जनता से अपील की साथ ही देश के मतदाताओं से 400 के पार सीटें देने के लिए कहा|

Amit Shah roared in Mandla said Terrorists used to carry out blasts in the  country Congress did not do anything - मध्य प्रदेश के मंडला में गरजे अमित  शाह, बोले- आतंकी देशघमंडिया गठबंधन का मकसद बस अपने परिवारजनों को आगे बढ़ाने का

उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्र में दस सालों तक कांग्रेस का शासन रहा, तब आए दिन पाकिस्तान से आतंकी घुस आते थे और देश में बम धमाके करते थे और मनमोहन सिंह उफ्फ नहीं करते थे, लेकिन आपने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया आतंकवादियों ने पुलवामा पर हमला किया| 10 दिन में हमने पाकिस्तान में घुसकर वहां सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके उनका सफाया करने का काम किया|

उन्होंने कहा कि ये जो घमंडिया गठबंधन है, उसका एकमात्र मकसद बस अपने परिवारजनों को आगे बढ़ाने का है| एक और मोदी जी हैं जिन्होंने करोड़ों गरीबों के लिया काम किया तो दूसरी और अपने परिवार को बढ़ाने के लिए जीने वाले घमंडिया गठबंधन हैं | अब इन दोनों के बीच आपको तय करना है |

Minister Department Infoलोकसभा क्षेत्र के वरिष्‍ठ पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहें

इस अवसर पर जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा प्रदेश, केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश चुनाव सहप्रभारी सतीश उपाध्यक्ष, कैलाश विजयवर्गी, कैबिनेट मंत्री एवं लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, पहलाद पटेल कैबिनेट मंत्री, ओमप्रकाश धुर्वे राष्ट्रीय सचिव, श्रीमती संपतिया उइके कैबिनेट मंत्री म.प्र.शासन, सुश्री कविता पाटीदार राज्यसभा सदस्य एवं संभाग प्रभारी एवं लोकसभा क्षेत्र के वरिष्‍ठ पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहें।

About Post Author