KNEWS DESK… लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की है. इस दौरान गोगोई ने मणिपुर की घटना सहित विदेश नीति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. तो वहीं पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसा है.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 12 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. चर्चा में हिस्सा लेने के लिए भाजपा को करीब सात घंटे का वक्त मिलेगा. वहीं कांग्रेस पार्टी के लिए करीब एक घंटा 15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. YSR कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, JDU, BJD, BSP, BRS और LJP को कुल 2 घंटे का समय दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को इसका जवाब दे सकते हैं. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी पर भी बड़ा हमला किया है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद दुबे ने कहा कि अब सोनिया गांधी के पास दो ही काम बचे हैं. एक तो बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना. हालांकि, भाजपा सांसद ने इस दौरान राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा का नाम नहीं लिया.
सोनिया जी को बेटे को सेट करना होगा और दामाद को सामने लाना होगा-निशिकांत दुबे
जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि राहुल गांधी के भाषण को छोटा करने के लिए. राहुल गांधी का भाषण नहीं हुआ, उन्होंने अपना भाषण छोटा करने के लिए बस गुगली खा ली. जब गौरव गोगोई बोल रहे थे. उन्होंने शहादत के बारे में कहा, लेकिन पूरी कांग्रेस को शहादत के बारे में पता नहीं है. गौरव गोगोई ने कहा कि आप मणिपुर के बारे में नहीं जानते होंगे. आपमें से बहुत से लोग मणिपुर नहीं गये होंगे। मैं मणिपुर के इतिहास का भुक्तभोगी हूं. मेरे मामा का पैर मणिपुर में कट गया. वह CRPF के DIG हुआ करते थे. जब एनके तिवारी IG बनकर मणिपुर गए तो आपकी सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कि आप राष्ट्रवाद की बात करते हैं. 83 के चुनाव में असम में कितने प्रतिशत लोगों ने मतदान किया? कितने लोग मारे गए. जब आपने ऑल इंडिया असम स्टूडेंट यूनियन के साथ समझौता किया, तो उस समझौते का हिस्सा यह था कि इस सरकार को हटा दिया जाएगा। आपकी सरकार ख़त्म कर दी जाएगी. क्या यह समझौते वाली पार्टी नहीं थी? मैं गृहमंत्री से कहूंगा कि जब वह जवाब दें तो समझौते का पूरा प्रारूप बताएं. निशिकांत दुबे ने चुटकी लेते हुए कहा कि सोनिया जी को बेटे को सेट करना होगा और दामाद को सामने लाना होगा.
यह भी पढ़ें… संसद : अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने की चर्चा की शुरूआत,सरकार को सवोलों के कठघरे में किया खड़ा