लोकसभा चुनाव 2024: तेलंगाना की 17 सीटों पर सुबह से मतदान जारी, फिल्म निर्देशक एस.एस.राजामौली, अभिनेता जूनियर NTR और अल्लू अर्जुन ने डाला वोट

KNEWS DESK-  लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण 13 मई सोमवार यानी आज है। बता दें कि तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। चौथे चरण में 9 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान जारी है। बता दें कि तेलंगाना की 17 सीटों के लिए आज मतदान सुबह 7 से जारी है जिसमें कई नेता और अभिनेताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया |

फिल्म निर्देशक एस. एस. राजामौली किया मतदान 

फिल्म निर्देशक एस. एस. राजामौली ने हैदराबाद के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उन्होने कहा- “देश को दिखाओ कि आप जिम्मेदार हैं और हमें परवाह है। कृपया बाहर आएं और वोट करें|”

SS Rajamouli voting in Lok Sabha 2024 election

अभिनेता जूनियर NTR ने किया मतदान

अभिनेता जूनियर NTR ने हैदराबाद के जुबली हिल्स के ओबुल रेड्डी कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया| उन्होंने कहा “सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है| मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संदेश है जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा|”
नई दिल्ली LokSabha Elections 2024 Fourth Phase: लोकसभा चुनाव को लेकर चौथे चरण की वोटिंग जारी, जूनियर NTR ने किया मतदान
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने डाला वोट
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके के एक मतदान केंद्र में मतदान किया| उन्होंने कहा, कृपया अपना वोट डालें। यह हम सभी के लिए बहुत ज़िम्मेदार दिन है और मुझे पता है कि यह कठिन है लेकिन आइए थोड़ा प्रयास करें। यह हमारे भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है|”
लोकसभा चुनाव में अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में डाला वोट लोगों से जिम्मेदारीपूर्वक मतदान करने का आग्रह किया | लोकसभा चुनाव में अल्लू अर्जुन ...
तेलंगाना की 17 सीटों के लिए आज मतदान सुबह 7 बजे से जारी 

आपको बता दें कि तेलंगाना की 17 सीटों के लिए आज मतदान सुबह 7 से जारी है, जिसमें आदिलाबाद (एसटी), पेद्दापल्ली (एससी), करीमनगर, निजामाबाद, जहीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नलगोंडा, नागरकुर्नूल (एससी), भुवनागिरी, वारनफाल (एससी), महबूबाबाद (एसटी), खम्मम सम्मिलित हैं |तेलंगाना में कुल 525 उमीदवार मैदान में हैं|

About Post Author