Lok Sabha Elections 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे श्रीनगर, रुड़की और देहरादून में चुनावी जनसभा

उत्तराखंड – लोकसभा चुनाव के प्रचार का अभियान अपने अंतिम दौर पर है | भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी समेत भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। पीएम मोदी अब तक दो जनसभाएं कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर हैं| सीएम योगी पौड़ी, टिहरी व हरिद्वार संसदीय सीटों के अंतर्गत विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

उत्तराखंड में आज योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ रैलियां, इन जगहों पर गरजेंगे  यूपी सीएम - Yogi Adityanath Rally Uttarakhandसीएम योगी का जनसभा कार्यक्रम 

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे एनआईटी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में वोट मांगेंगे | वहीं दोपहर 1 बजे  1:00 बजे हरिद्वार लोकसभा सीट के तहत रुड़की में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में जनसभा करेंगे। इसके साथ ही वे दोपहर 3: 30 बजे बन्नू ग्राउंड, देहरादून में सीएम योगी जनसभा को संबोधित टिहरी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे|

संबोधन के दौरान कांग्रेस पर बोला जमकर हमला

बता दें कि कल 13 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हल्द्वानी में आयोजित विजय संकल्प यात्रा को संबोधित किया था, जहां से उन्होंने नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को भरी मतों से जितने की अपील की थी, और अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था, साथ ही कांग्रेस को देश की समस्या करार दिया था |

About Post Author