राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंचेंगे लालकृष्ण आडवाणी, जानें हर अपडेट

KNEWS DESK- बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंचेंगे। आडवाणी की तरफ से बताया गया है कि ज्यादा ठंड होने के कारण उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ना जाने का फैसला किया है।

माधुरी दीक्षित भी पति के साथ रवाना

अभिनेता जैकी श्रॉफ श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मुंबई से अयोध्या रवाना हुए। एक्टर आयुष्मान खुराना भी मुंबई से निकल चुके हैं। वहीं, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम माधव नेने के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो चुकी हैं।

हनुमानगढ़ी पहुंचे अनुपम खेर

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में स्थित हनुमानजी के प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी पहुंचे। उन्होंने कहा,’भगवान राम के दर्शन करने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है। अयोध्या का माहौल बहुत ही राममय है. हर तरफ हवा में जय श्रीराम का नारा है। दिवाली फिर आ गई है, यही असली दिवाली है.’

इजरायल के राजदूत ने दीं शुभकामनाएं

भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा,’मैं राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. मैं अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए उत्साहित हूं.’

सचिन तेंदुलकर पहुंचे, अमिताभ मुंबई से रवाना

अयोध्या नगरी पूरी तरह से सजकर तैयार हो गई है। इस बीच राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए वीवीआईपी मेहमानों के पहुंचने का क्रम जारी है। सचिन तेंदुलकर अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन मुंबई से रवाना हो गए हैं। साउथ इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता राम चरण हैदराबाद से अयोध्या के लिए निकल चुके हैं।

ये भी पढ़ें-  थोड़ी देर में शुरू होंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान से जुड़े 16 विधि-विधान, अयोध्या में आज दिन भर चलेंगे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम

About Post Author