जानिए क्यों कुमार विश्वास ने ठुकराया BJP की MLC सीट का ऑफर 

केन्यूज डेस्क:यूपी के विधान परिषद के मनोनीत सदस्यों के नाम पर विचार जारी है,वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि भाजपा की ओर से मशहूर कवि कुमार विश्वास को MLC ऑफर दिया गया था मगर उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया,लेकिन BJP में 3 नामों पर विचार चल रहा है.

सूत्रों का कहना है कि यूपी में BJP में MLC के मनोनीत सदस्यों के नाम पर विचार तेज होता दिख रहा है.वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि पार्टी की तरफ से कवि कुमार विश्वास को MLC की सीट को ऑफर किया था,लेकिन कुमार विश्वास के मना कर दिया था,वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय राजनीति में जाने को लेकर ऑफर को ठुकरा दिया था,जिसके बाद से पार्टी में अब दूसरों के नाम पर विचार किया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसारBJP कुछ और नामोंं को लेकर संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल कर सकती है.हालाकि कुछ क्षेत्रीय अध्यक्षों को विधान परिषद में भेजने पर विचार कर रही है,खास तौर पर नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा का भी नाम है,इसके अलावा  और नामों पर विचार हो रहा है,क्योंकि लंबे समय से यूपी के विधान परिषद में 5 सीटें खाली है.

वहीं राजनीति के जानकारों का कहना है कि अभी  UP में BJP के नए संगठन के विस्तार को लेकर विचार चल रहा है.इसके बाद ही  MLC के नामों को घोषित करेगी.पार्टी के संगठन के विस्तार की घोषणा होली के पहले ही होने वाली थी मगर कुछ वजहों से संगठन का विस्तार नहीं हो पाया.

About Post Author