Karnataka Election: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया खड्गे की हत्या की साज़िश करने का आरोप

कर्नाटक।कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुबानी जंग के साथ आरोप- प्रत्यारोप का दौर और भी तेज हो गया है.कांग्रेस और  बीजेपी के नेताओ में वार-पलटवार ने साजिश का रूप ले लिया है.कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाया है.सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी अब मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने के लिए साजिश के स्तर पर आ गई .उन्होंने कहा कि बीजेपी एक दलित परिवार में जन्म लेन वाले मल्लिकार्जुन खड़गे को पचा नहीं पा रही है.सुरजेवाला ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे का मजाक उड़ाया है। जिससे साफ तौर से स्पष्ट होता है कि भाजपा पूरी तरह से हताश हो चुकी है। अब ये हताशा खतरनाक स्तर पर आ गई है|

कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना  

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने खड़गे पर बीजेपी नेताओं के हमलों को कर्नाटक के निवासी हर नागरिक के सम्मान पर, जीवन पर हमला बताया है. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और मुख्यमंत्री बसवरा बोम्मई, कर्नाटक पुलिस को भी घेरा. सुरजेवाला ने कहा कि इसे लेकर सीएम बोम्मई, कर्नाटक पुलिस और चुनाव आयोग, सभी मौन हैं|

इसी बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे बीजेपी के नेताओ के निशानों पर आ गये थे.जिसमे खड़गे ने पीएम मोदी की समानता जहरीले सांप से कर दी थी .जिसके बाद भाजपा  नेताओ ने खड़गे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था |

 

 

About Post Author