KNEWS DESK… UCC को लेकर केंद्र सरकार तेजी से काम कर रही है। हाल ही में पीएम मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देश में भ्रष्ट्राचार खत्म करने रे साथ-साथ UCC की महत्ता पर जोर दिया था। पीएम मोदी ने बताया कि समान आचार संहिता भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री के इस बयान से पता चलता है कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर कितना तेजी से काम कर रही है। इसके साथ ही भाजपा शासित राज्यों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। खासकर उत्तराखंड की बात करें तो वहां पर UCC पर मसौदा तैयार कर लिया गया है।
दरअसल आपको बता दें कि मोदी सरकार आगामी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में UCC लागू कर सकती है।सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार आगामी मानसून सत्र में UCC बिल को संसद में पेश कर सकती है। जानकारी मिल रही है कि सरकार संसद के मानसून सत्र में UCC बिल लाने की तैयारी कर चुकी है। समान नागरिक संहिता कानून से जुड़ा बिल संसदीय समिति को भी भेजा जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार UCC पर सांसदो की राय जानने के लिए 3 जुलाई को संसदीय समिति की बैठक बुलाई गई है। इस मुद्दे पर विधि आयोग, कानूनी कार्य विभाग एवं विधायी विभाग के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। UCC पर आमजन से सुझाव मांगने के मुद्दे पर लाॅ कमीशन ने 14 जुलाई को इन तीनों विभागों के प्रतिनिधियों को बुलाया है। जिसके बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें… ‘हम UCC लागू करने के खिलाफ नही हैं पर सरकार जबरन न थोपे’- BSP सुप्रीमो मायावती