बठिंडा मिलिटरी स्टेशन में सुबह सुबह हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 लोगों की हुई मौत

knews desk, पंजाब के बठिंडा मिलिटरी स्टेशन में फायरिंग हुई है. इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई है. घटना सुबह 4 बजकर 35 मिनट की बताई जा रही है. फायरिंग की वजह का अभी पता लगाया जा रहा है. वहीं तलाशी अभियान भी जारी है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. बताया जाता है कि सेना प्रमुख इस घटना की जानकारी रक्षा मंत्री को देंगे.

वहीं बठिंडा के एसएसपी (SSP) जीएस खुराना ने कहा है कि “ये कोई आतंकी हमला नहीं है. अंदर का ही कोई मामला है. हमारी टीम बाहर इंतजार कर रही है. अभी आर्मी ने हमें अंदर जाने की परमिशन नहीं दी है.”

घटना की सूचना मिलने के बाद क्विक रिएक्शन टीमों को अलर्ट किया गया है. इलाके को सील कर दिया गया है. सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान ने एक बयान में कहा कि “इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और त्वरित प्रतिक्रिया दल तलाशी अभियान चला रहे हैं.”

पंजाब पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि “आर्मी कैंट बठिंडा जीओ मेस में शूट आउट हुआ है. आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं. करीब 2 दिन पहले एक इंसास राइफल सहित 28 कारतूस भी गायब हो गए थे. इस घटना के पीछे सेना के कुछ जवानों का हाथ हो सकता है. सेना ने फिलहाल स्थानीय पुलिस को कैंट इलाके में घुसने की इजाजत नहीं दी है.

About Post Author