नए साल से पहले कोरोना का खौफ, कोरोना वायरस के 841 नए मामले आए सामने

KNEWS DESK- देश में नए साल के जश्न से पहले कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो कोरोना वायरस के 841 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं आपको ये भी बता दें कि वायरस के आंकड़े पिछले दिन 3,997  थे, जोकि बढ़कर 4,309 हो गए हैं। जिससे नए साल से पहले कोरोना का खौफ बढ़ गया है।

कोरोना के नए वैरिएंट ने पकड़ी रफ्तार

कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के आने के बाद मामलों ने रफ्तार पकड़ी है। जनवरी 2020 में कोविड के प्रकोप के बाद से अब तक 4.50 करोड़ (4,50,13,272) मामले सामने आ चुके हैं और वायरस से 5,33,361 मौतें हुई हैं। मामलों में हालिया बढ़ोतरी के बावजूद रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बनी हुई है, जिसमें 4.44 करोड़ (4,44,75,602) लोग बीमारी से उभर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में व्यापक स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया है और अब तक कोविड-19 टीकों के 220.67 करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं।

देश नए साल का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है। वहीं, कोरोना को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी सतर्क हैं। स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। साथ ही साथ लोगों से वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं। विशेषज्ञों ने अन्य गंभीर बीमारियों वाले लोगों और बुजुर्गों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और फेस मास्क पहनने की सलाह दी है। हालांकि इस बात पर भी जोर दिया है कि अभी सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

JN.1 सब-वैरिएंट के 178 नए मामले आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक नौ राज्यों से कोरोना के JN.1 सब-वैरिएंट के 178 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या गोवा में दर्ज की गई है। गोवा में 47 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद केरल में 41 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, महाराष्ट्र में नौ, राजस्थान और तमिलनाडु में चार-चार, तेलंगाना में दो और दिल्ली में एक जेएन.1 वैरिएंट का मामला मिला है।

ये भी पढ़ें-   BHU की छात्रा से रेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार, 2 महीने बाद दबोचे गए तीनों दरिंदे

About Post Author