DUSU Election Result: काउंटिंग के 9 राउंड हुए पूरे, डीयू के 32 कॉलेजों में एबीवीपी आगे

KNEWS DESK- डुसू चुनाव में एबीवीपी ने 9 कॉलेजों पर कब्जा कर लिया है। आपको बता दें कि डूसू चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 32 कॉलेज यूनियनों में बहुमत हासिल कर लिया है, जबकि NSUI ने 17 कॉलेज यूनियनों में बढ़त बना ली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विशेष रूप से, एबीवीपी ने रामजस और हंसराज जैसे बड़े कॉलेजों में बढ़त बनाई है।

पिछली बार किसने मारी थी बाजी

इससे पहले 2019 में डूसू चुनाव हुए थे। इस चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में चार में तीन सीटें जीती थीं। वहीं नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (NSUI) के खाते में बस एक सीट आई।अध्यक्ष – अक्षित दहिया (ABVP) उपाध्यक्ष – प्रदीप तंवर (ABVP) सचिव – आशीष लांबा (NSUI) संयुक्त सचिव – शिवांगी खरवाल (ABVP)

यह भी पढ़ें-  DUSU Election Result: कॉलेज यूनियन्स में ABVP ने किया क्लीन स्वीप, Conference Centre में हो रही काउंटिंग

दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनाव NSUI के 10 मुद्दे-

प्रति सेमिस्टर 12 मेंसुरेशन लीव होनी चाहिए।

2. हिंसा मुक्त कैम्पस.

3. अनिवार्य फीस में कटौती.

4. स्टूडेंट्स को होस्टल दिलवाना.

5. दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट को मुफ्त मेट्रो पास.

6. रेलवे आरक्षण काउंटर हर कॉलेज में हो.

7. प्लेसमनेट सेल.

8. फ्री Wi-Fi.

9. 24*7 लाइब्रेरी सुविधा.

10. बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर.

यह भी पढ़ें-  DUSU Election Result: चार साल बाद DUSU को मिलेगा नया अध्यक्ष, 17 पर हुई NSUI की जीत

सेक्रेटरी पद पर भी कड़ी टक्कर

एबीवीपी से अपराजिता

एनएसयूआई से यक्षना शर्मा

आइसा से आदित्य प्रताप सिंह

एसएफआई से अदिति त्यागी प्रत्याशी हैं।

यह भी पढ़ें-   DUSU Election Result: ABVP और NSUI के बीच कांटे की टक्कर, वोटों की गिनती लगातार जारी

About Post Author