दिल्ली में 7 बच्चों की मौत पर सीएम केजरीवाल ने जताया दुख, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज बोले- ‘दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा…’

KNEWS DESK- पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शनिवार रात बच्चों के अस्पताल में भीषण आग लग गई| इस हादसे में सात मासूमों की मौत हो गई और बचाए  गए 5 नवजात शिशुओं का इलाज अभी चल रहा है| वहीं इस घटना पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है|

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया, उनके साथ हम सब खड़े हैं| घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं| घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा|                  

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी बेबी केयर सेंटर में लगी आग में मारे गए सात बच्चों के परिवार के प्रति दुख जाहिर किया| उन्होंने कहा- देखिए मैं सुबह सिरीफोर्ट कॉम्प्लेक्स में मॉर्निंग वॉक के लिए गया, तो वहां पर मुझे मीडिया के माध्यम से इतनी बड़ी दुर्घटना का पता चला और मैं वैसे ही उन्हीं जिस हाल में था यहां पर आया। पूरा जो वो सेंटर जल गया है और छोटे-छोटे मासूम बच्चे जिन्होंने अभी दुनिया देखी भी नहीं उनमें से 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। उसमें से 7 की मृत्यु हो गई|

दिल्ली हाई कोर्ट ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को दी चेतावनी, कहा 'जेल भेज देंगे' - इंडिया टीवी

उन्होंने आगे कहा- परिवारों के लिए मुझे लगता है कि इससे बड़ा दुख नहीं हो सकता। एक बच्चा घर में आता है तो बड़ी खुशी रहती है। मां का बाप का दादा, दादी सबका अटैचमेंट होता है, ऐसे में उसकी मृत्यु होना तो अभिशाप जैसा है| हमारी कोई भी सहानुभूति उस परिवार के लिए कम है| मैं एक हेल्थ मिनिस्टर होने के नाते ये आश्वासन देना चाहूंगा कि दोषियों को बख्शेंगे नहीं| सौरभ भारद्वाज ने बच्चों के परिजनों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी|

About Post Author