जोधपुर को सीएम अशोक गहलोत विकास कार्यों की देंगे सौगात

KNEWS DESK… राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज जोधपुर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम वर्चुअली होगा। कार्यक्रम को पूरे शहर में अलग-अलग स्थानों पर दिखाया जाएगा। इसके अलावा सीएम गहलोत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे।

दरअसल आपको बता दें कि लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन मानसागर पार्क महामंदिर, गर्ल्स कॉलेज हॉल मगरापूंजला, अमृतलाल स्टेडियम, माली समाज सामुदायिक भवन कालूराम जी बावडी सूरसागर, गणेश मंदिर पार्किंग रातानाड़ा, पार्क नंबर 1 लक्ष्मी नगर बीजेएस और डीआरडीए हॉल कलेक्ट्रेट में होगा। कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ शनिवार को अपने कक्ष में समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में अयुब खां नगर निगम (दक्षिण) आयुक्त उत्सव कौशल, सहायक कलक्टर प्रशिक्षु आईएएस डॉ अंशु प्रिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) मदन लाल नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) राजेंद्र डांगा और अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) रोहित कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें… संसद में मानसून सत्र के दौरान एस जयशंकर बोले- 2023 में 87 हजार भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता

About Post Author