देहरादून के झाझरा में क्लोरीन गैस लीक, गैस के रिसाव के बाद घरों को कराया जा रहा खाली

KNEWS DESK- देहरादून के झाझरा में क्लोरीन गैस लीक हो गई। जिसके बाद से आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है। क्योंकि गैस लीक के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

गैस रिसाव की सूचना मिलते ही SSP अजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा फायर विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और क्लोरीन गैस के रिसाव को रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है। क्लोरीन गैस के सिलेंडरों को गड्ढा खोदकर दबाया जा रहा है।

कितनी जहरीली होती है Chlorine?

क्लोरीन गैस स्वास्थ्य को हानि पहुंचाती है। आमतौर पर इसका प्रयोग कीटनाशक की तरह किया जाता है। धुलाई में इसे ब्लीचिंग एजेंट के रूप में भी उपयोग किया जाता है। यदि लंबे समय तक इसके संपर्क में रहा जाए तो इसका स्वास्थ्य पर गहरा असर पर पड़ सकता है। इसकी तेज गंध आंख, त्वचा और श्वसन तंत्र को नुकसान पहुंचाती है।

ये भी पढ़ें-   सासू मां की इस बात पर भड़कीं अंकिता लोखंडे, बोलीं- ‘मेरे पापा की डेथ हो गई है मम्मा…’

About Post Author