मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश, आपदा राशि का हो आपदा से उभरने में हो उपयोग

उत्तराखंड : राज्य में मूसलाधार वर्षा जारी है। भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भारी बारिश से मैदानी इलाकों में पानी भरने की समस्या हो रही है। जगह जगह पानी भरने से दिक्कतें हो रही हैं। इसके साथ ही जलमग्न सड़कों के किनारे बने बिजली के खम्बों से खतरा और बढ़ रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में वर्षा जल से जलभराव की स्थिती बन रही है। उन क्षेत्रों में विद्युत आघात से कोई दुर्घटना न हो इसके लिए इन्तजाम किए जाएं।

स्कूलों की मरम्मत के दिए निर्देश

बीते दिन मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सचिवालय में आपदा प्रबंधन की स्थिती का जायजा लिया और आपदा के कार्यों को और बेहतर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों की मरम्मत कर ठीक किया जाए। इसके साथ ही जिलों के जिलाधिकारियों को भी यह निर्देश दिए गए कि वह अपने जिलों में आपदा की स्थिती पर नजर रखे। इस दौरान आपदा प्रबन्धन सचिव से भी जिलों के जिलाधिकारियों को भी आपदा मद से आपदा राशि मुहैया करा आपदा से राहत में उपयोग करने के निर्देश दिए।

About Post Author