छत्तीसगढ़: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया बजट, जानें बड़े ऐलान…

KNEWS DESK- छत्तीसगढ़ में आज यानी 9 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया साथ ही उन्होंने कहा कि मजदूरों और आदिवासियों के विकास द्वारा आर्थिक स्थिति को विकसित करने की गहन जिम्मेदारी की भावना के साथ ये बजट पेश किया गया है।

छत्तीसगढ़ बजट के बड़े ऐलान-

छोटे और मध्यम किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए कृषक उन्नति योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 8,369 करोड़ रुपये रुपये का प्रावधान।
जल जीवन मिशन के लिए 4,500 करोड़ रुपये का दिया गया प्रावधान।
हायर सेकेंडरी स्कूल के विकास और रखरखाव के लिए 3,952 करोड़ रुपये का प्रावधान।
5 एचपी कृषि पंपों के लिए फ्री बिजली आपूर्ति के लिए 3,500 करोड़ रुपये रुपये का दिया गया प्रावधान।
छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महतारी वंदन योजना के लिए 3000 करोड़ रुपये का दिया गया प्रावधान।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 841 करोड़ रुपये का प्रावधान।
अमृत मिशन योजना के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान।
श्री राम लला दर्शन के लिए 35 करोड़ रुपये का दिया गया प्रावधान।
भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को सुदृढ़ करने के लिए राज्य में छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा मिशन योजना लागू की जाएगी।
छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) और छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(CIMS) क्रमशः प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और संभाग में स्थापित किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ सेंटर आफ स्मार्ट गवर्नेंस का गठन
छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन
बस्तर और सरगुजा इलाके में इको-पर्यटन और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र भी विकसित किए जाएंगे ।
नए उद्योगों को नीति में शामिल करने के लिए नई उद्योग नीति तैयार की जाएगी
राज्य की खेल सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को मजूबती देने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-  राजस्थान: सीएम भजनलाल शर्मा ने श्री वीर तेजाजी मंदिर में की पूजा- अर्चना, पुनर्निर्माण कार्यों का किया अवलोकन

About Post Author