राजस्थान: सीएम भजनलाल शर्मा ने श्री वीर तेजाजी मंदिर में की पूजा- अर्चना, पुनर्निर्माण कार्यों का किया अवलोकन

KNEWS DESK- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्री वीर तेजाजी मंदिर में पूजा- अर्चना की साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने श्री वीर तेजाजी मंदिर परिसर में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया और मंदिर कमेटी सदस्यों से आत्मीयता पूर्वक संवाद किया। इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भजनलाल शर्मा को साफा पहनाकर श्री वीर तेजाजी की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, अजमेर संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा, आईजी रेंज श्रीमती लता मनोज कुमार, नागौर जिला कलक्टर डॉ.अमित यादव, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

About Post Author