चंदौली : डीडीयू मंडल के 7 स्टेशनों के पुनर्विकास का प्रधानमंत्री कल करेंगे शिलान्यास

उत्तर प्रदेश, चंदौली। चंदौली जनपद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के चंदौली मझवार सहित सात स्टेशनों व देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों का प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास का शिलान्यास किया जायेगा। सभी स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अन्य गणमान्य सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों व आमजन की उपस्थिति रहेगी। रेल मंत्रालय द्वारा “अमृत भारत स्टेशन” योजना नाम से स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई नीति तैयार की गयी है।

दरअसल आपको बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के सात स्टेशनों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण आदि संबंधी आवश्यक विकास कार्य किया जाएगा। इस संबध में डीडीयू के डीआरएम राजेश गुप्ता ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया जंक्शन पर लगभग 299 करोड़,अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर लगभग 13 करोड़,सासाराम स्टेशन पर लगभग 21.32 करोड़,भभुआ रोड स्टेशन पर लगभग 24.22 करोड़,कुदरा स्टेशन पर लगभग 18.76,दुर्गावती स्टेशन पर लगभग 18.04 करोड़ तथा चंदौली मझवार स्टेशन पर 21.70 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में भविष्योन्मुख रहते हुए रेल विकास सुनिश्चित रखने हेतु वर्तमान में लगभग 2871.17 करोड़ रुपये की विभिन्न रेल विकास परियोजनाएं चल रही हैं। इसी क्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अनुग्रह नारायण रोड, सासाराम, भभुआ रोड, कुदरा, दुर्गावती तथा चंदौली मझवार स्टशनों सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कुल 15 स्टेशनों का पुनर्विकास लगभग 209.5 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है।

About Post Author