भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने नामांकन पत्र किया दाखिल, अमेठी से तीसरी बार लड़ रहीं हैं चुनाव

KNEWS DESK- भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई दिग्गज मौजूद रहे। साथ ही मोहन यादव ने कहा कि आज अमेठी में नया इतिहास बना है।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी की जनता की सेवा करने के लिए आज मैनें नामांकन किया है। ये वो क्षेत्र है जहां पीएम मोदी ने जयघोष किया था। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का आभार भी व्यक्त किया। बता दें कि नामांकन से पहले स्मृति ने अपने नए घर में पूजा की। जिसके बाद वो भाजपा कार्यालय गईं जहां से उन्होंने कलेक्टर ऑफिस तक रोड शो भी किया।

बात करें 2019 के लोकसभा चुनावों की तो 2019 में स्मृति ईरानी ने इस सीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लगभग 55000 वोटों के अंतर से हरा दिया। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक कांग्रेस ने किसी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। यहां 20 मई को मतदान होगा।

ये भी पढ़ें-   आर्यन खान, अर्जुन कपूर और सुहाना खान मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, देखें तस्वीरें

About Post Author