बीजेपी विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला, मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के नए CM

KNEWS DESK- आज यानी 11 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मोहन यादव को मध्यप्रदेश का सीएम नियुक्ति कर दिया गया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज विधायक दल की बैठक हुई जिसके बाद ये बड़ा फैसला लिया गया है। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण के नाम शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आए थे, वहीं इसके आठ दिन बाद पार्टी आलाकमान ने उनका नाम फाइनल कर दिया है। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। यादव जुलाई 2020 से 2023 तक शिक्ष मंत्री रहे और 2013 से लगातार विधायक हैं।

भाजपा को मिला प्रचंड बहुमत

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले गए थे। इसके नतीजे 3 दिसंबर को जारी हुए थे। नतीजों में भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल हुई थी। आंकड़ों पर नजर डालें तो भाजपा के हिस्से में 163 सीटें आईं, जबकि कांग्रेस को 66 सीटों से ही संतोष करना पड़ा।

ये भी पढ़ें-    सुप्रीम कोर्ट के अनुच्छेद 370 के फैसले पर बोले PAK के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, कहा- ‘ये न्याय की हत्या, हम…’

About Post Author