15 अगस्त : लाल किले पर 1800 खास मेहमानों को किया गया आमंत्रित, पीएम मोदी करेंगे सम्बोधित

KNEWS DESK… 15 अगस्त 2023 को भारत की आजादी के 77 साल पूरे हो जायेंगे. हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले नौ सालों से देश की मौजूदा उपलब्धि और विकास के मुद्दे पर देशवासियों को संबोधित किया. इस बार उनके कार्यकाल का आखिरी स्वतंत्रता दिवस है. पीएम मोदी ने सेंट्रल विस्टा से जुड़े मजदूरों, 400 सरपंचों, करीब 250 किसानों जैसे 1800 खास मेहमानों को लाल किला परिसर में आमंत्रित किया है. इन सभी मेहमानों की मौजूदगी में पीएम मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं.

दरअसल आपको बता दें कि मेहमानों को आमंत्रित करने की पहल सरकार के ‘जनभागीदारी’ दृष्टिकोण के अनुरूप की गई है. आमंत्रित किए गए अतिथियों में 660 से अधिक जीवंत गांवों के 400 से अधिक सरपंच, कृषक उत्पादक संगठन योजना से जुड़े 250 किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी और नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा परियोजना के 50 श्रम योगी के अलावा 50-50 खादी कार्यकर्ता शामिल हैं.

यह भी पढ़ें… दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम,1 हजार CCTV कैमरे लगे

‘जनभागीदारी’ दृष्टिकोण के अनुरूप में बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन के कर्मियों व अमृत सरोवर परियोजनाओं के साथ हर घर जल योजना परियोजनाओं में हाथ बटाने और काम करने वालों को भी अपने जीवनसाथी के साथ आजादी दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा लिस्ट में 50-50 प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों, नर्सों और मछुआरों के नाम भी शामिल हैं. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इनमें से कुछ खास मेहमान दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे और रक्षा राज्य मंत्री से मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़ें… बिकरूकांड के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त के मौके पर किया जाएगा सम्मानित, वीरता पदक से नवाजेंगे सीएम योगी

About Post Author