दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पर अरविंद केजरीवाल का दावा, कहा- ‘AAP 2029 के चुनावों में देश को बीजेपी से मुक्त कर देगी’

KNEWS DESK- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में बीते दिन विश्वास प्रस्ताव पेश किया| दिल्ली विधानसभा में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लाए गए विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो चुकी है| सीएम केजरीवाल ने विश्वास मत के दौरान बोलते हुए कहा- आप 2029 के चुनावों में देश को भाजपा से मुक्त कर देगी, भले ही वे इस साल का लोकसभा चुनाव जीत जाएं|

अरविंद केजरीवाल ने कहा – मैं पूरी ईमानदारी से और बिना अहंकार के कहता हूं कि अगर 2024 के चुनाव में बीजेपी को हार नहीं मिली तो 2029 के चुनाव में AAP देश को बीजेपी से मुक्त कर देगी। अध्यक्ष जी, यह छोटी बात नहीं है। यह पार्टी सिर्फ 12 साल पुरानी है। यह पार्टी महज 12 साल के बच्चे की है। इस 12 साल के बच्चे ने बड़ी-बड़ी पार्टियों को मुश्किल में डाल दिया है।

बता दें कि उत्पाद नीति मामले में समन जारी न करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत के बाद शहर की एक अदालत में पेश होने से एक दिन पहले शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। यह दूसरी बार है जब केजरीवाल सरकार ने 70 सदस्यीय विधानसभा में विश्वास मत मांगा है। मौजूदा विधानसभा में आप के पास 62 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के पास आठ विधायक हैं|

About Post Author